क्या हुआ जब सचिन ने गाना गाने का फैसला किया।

क्या हुआ जब सचिन ने गाना गाने का फैसला किया।

क्रिकेट के मैदान में रनों की बरसात करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जब माइक पकड़कर गाना गाया तो सभी के होश उड़ गए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद जब सचिन ने 2017 में गायकी के क्षेत्र में सोनू निगम के साथ मिलकर एक गाना गाया तो उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सचिन के गाने के बोल हैं “क्रिकेट वाली बीट पे…”  इस गाने में सचिन ने कई क्रिकेटरों के नाम लिए हैं जिसमें वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, कपिल देव, संजय मंजरेकर, सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है।

दिलचस्प बात ये है कि इस गाने में विनोद कांबली का भी नाम लिया गया है। विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर कभी पक्के दोस्त हुआ करते थे लेकिन बाद में विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर के रिश्तों में कड़वाहट की खबरें सामने आने लगी। सचिन का ये गाना लॉच होते ही वायरल हो गया। इस गाने को गौर से सुनने पर पता चलता है कि इस गाने में उन सभी खिलाड़ियों के नाम है जिन्होंने सचिन के साथ वर्ल्ड कप क्रिकेट खेला है। यहां आप को बताते चले की सचिन 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं।

सचिन के इस गाने में ऐसे खिलाड़ियों का भी जिक्र है, जिन्हें अब क्रिकेट की दुनिया में भूला दिया गया है। ऐसे नामों में इंदौर के अमय खुरासिया भी शामिल हैं। अमय 1999 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल थे। हालांकि, उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। इस गाने के लांच के मौके पर सोनू निगम ने कहा था कि सचिन एक अच्छे क्रिकेटर होने के साथ ही एक अच्छे सिंगर भी है। सचिन ने सोनू निगम के साथ मिलकर ये गाना जिस कंपनी के लिए गाया उस कंपनी का नाम “100 एमबी एप” है, जिसे सचिन ने खुद को अपने फैन्स से जुड़ने के लिए शुरू किया था। इस एप के लांच इवेंट पर भी सचिन के साथ सोनू निगम नजर आ चुके हैं।

Close Menu
×
×

Cart