अपनी टीम के एक मजाक से इतने नराज हुए सौरभ गांगुली की उन्होंने अपनी कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।

अपनी टीम के एक मजाक से इतने नराज हुए सौरभ गांगुली की उन्होंने अपनी कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।

अपनी टीम के एक मजाक से इतने नाराज हुए सौरभ गांगुली की उन्होंने सचिन को बुलाकर कहा कि मैं कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। दादा सेलेक्टर्स को फोन लगाने ही वाले थे कि राहुल द्रविड़ ने उस मजाक से पर्दा उठा दिया… क्या था वो मजाक जानते हैं इस रिपोर्ट में….   

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की पहचान तेज-तर्रार क्रिकेटर के तौर पर होती है। लीक से हटकर कई फैसले लेकर टीम को नई पहचान दिलाने वाले सौरभ गांगुली को जब उनकी टीम ने अप्रैल फूल बनाया तो दादा ने गुस्से में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। ये बात सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन सौ फीसदी सच है। ये वाक्या 2005 का है जब गांगुली अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। मीडिया में गांगुली के खराब फॉर्म को लेकर तरह तरह की बातें होती थी। पाकिस्तान की टीम भारत मैच खेलने आई हुई थी।

कोच्ची वन-डे से पहले युवराज सिंह ने एक प्लान बनाया। युवराज सिंह ने कुछ झूठे मीडिया रिपोर्टस के प्रिंट आउट इकट्ठा किए। जिसे देखकर लगता था कि कप्तान को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है। टीम इंडिया के खिलाड़ी उस फर्जी मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर दादा के पास पहुंचे और उन्हें दिखाकर पूछा की आप ने ऐसा क्यों कहा। इस घटना ने दादा को इतना दुखी कर दिया कि उनके आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने सचिन को बुलाकर कहा कि मैं अपनी कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हूं।

मैं अभी सेलेक्टर्स को फोन कर कहता हूं कि टीम के लिए नए कप्तान चुन लें। दादा ने फोन उठाया ही था कि राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा कि पूरी टीम ने उन्हें अप्रैल फूल बनाया है और इसके पीछे युवराज सिंह की शरारती दिमाग है। इतना सुनते ही गांगुली बैट लेकर युवराज सिंह से पीछे दौड़ पड़े। हालांकि अगले दिन मैच में गांगुली शुन्य पर आउट हो गए लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 87 रनों से हरा दिया था। संदीप पाटिल के साथ एक इंटरव्यू में इस घटना को याद करते हुए गांगुली ने कहा कि उस दिन मुझे गुस्सा भी आया और दुख भी हुआ था।

दुख इस बात का कि जिन खिलाड़ियों के लिए मैं हमेशा टीम मैनेजमेंट से लड़ता हूं वो मेरे खिलाफ खड़े हैं। लेकिन वो सब एक मजाक था ये जानकर मुझे खुशी हुई।     

Leave a Reply

Close Menu
×
×

Cart