जब साधना ने फिल्म वक्त में स्विम सूट पहना तो सेंसर बोर्ड ने उस पर कैंची चला दी। लेकिन उनके फैन्स भड़क गए। फिल्म के निर्माता बी.आर. चोपड़ा कोर्ट गए और बोर्ड के फैसले के खिलाफ स्टे लेकर आए फिर जाकर फैन्स का गुस्सा शांत हुआ।
वीओ-
हिन्दी सिनेमा में साधना एक नई फैशन आइकॉन के रूप में उभर कर सामने आई… उनका हेयर स्टाइल हो या फिर चूड़ीदार दोनों ही उस दौर के लड़कियों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ |
साधना के फिल्मी करियर को बी.आर. चोपड़ा की फिल्म वक्त ने सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। ये वो दौर था जब उनके साथ की दूसरी अभिनेत्रियां कामयाबी के रेस में आगे बढ़ने के लिए हर वो हथकंड़ा अपना रही थी जो वो अपना सकती थी। मसलन स्विमसूट पहनना वगैरह वगैरह। लेकिन साधना अपने स्टाइल और अभिनय के दम पर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थी।
साधना को अंग प्रदर्शन से सख्त एलर्जी थी। फिल्म वक्त से पहले कई निर्माता-निर्देशकों ने साधना से अपनी फिल्म में स्विम सूट में सीन देने के लिए राजी करने की नाकाम कोशिश कर चुके थे। अब बारी थी बी.आर. चोपड़ी की, एक दिन चोपड़ा ने साधना से फिल्म में स्विम सूट में कुछ सीन देने की रिक्वेस्ट की। चोपड़ा की बात सुनते हीं साधना ने उन्हें मना कर दिया। साधना को लगा की चोपड़ा साहब बात को समझ गए लेकिन वो गलत थी, बी.आर. चोपड़ी ने एक बार फिर उनके सामने अपना प्रस्ताव रखा।
ना ना करते करते अंत में साधना ने फिल्म वक्त में स्विम सूट पहनने के लिए हां कर दिया। फिल्म की शूटिंग हुई लेकिन सेंसर बोर्ड ने चोपड़ा के अरमानों पर पानी फेर दिया। साधना के स्विम सूट वाले सीन और एक गाने पर कैंची चला दी। सेंसर बोर्ड ने गाने को भारतीय संस्कृति के खिलाफ माना। मजबूरन चोपड़ा ने गाने को फिल्म से हटाकर फिल्म को रिलीज कर दिया।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही थी। इस बीच मीडिया के माध्यम से साधना के फैन्स को इस बात की जानकारी मिली की इस फिल्म के लिए एक और गाना सूट हुआ था जिसमें साधना ने स्विम सूट पहना था, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटा दिया तो वे भड़क गए। फैन्स सड़कों पर उतर गए और सेंसर बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इसके बाद चोपड़ी जी ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ कोर्ट को दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने सेंसर की कार्रवाई को अवैध करार दिया। इसके बाद फिल्म में साधना के स्विम सूट वाले सीन और गाने को दोबारा जोड़ दिया गया।