अटल जी की एक नसीहत ने शेखर सुमन की जिंदगी में जोश भर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री ने शेखर सुमन के बारे में ऐसा क्या कहा आइए जानते हैं।
बतौर अभिनेता शेखर सुमन ने फिल्म जगत में काफी नाम कमाया है। टीवी शो से लेकर फिल्म निर्देशन तक हर क्षेत्र में काम कर चुके शेखर सुमन को उनके पॉपुलर शो मूवर्स एंड शेखर्स से लिए आज भी याद किया जाता है। शेखर इन दिनों लाइमलाइट से दूर है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स से कनेक्ट हैं। वैसे तो शेखर सुमन ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन उनके जीवन में एक मोड़ ऐसा भी आया जिसे वो मरते दम तक कभी भुला नहीं सकते।
ये उन दिनों की बात है जब शेखर सुमन “मूवर्स एंड शेखर्स” के जरिए अपने चाहने वालों को हंसाया करते थे। जाहिर सी बात है इस शो में वो देश के नेताओं पर भी तंज कसते थे। शेखर का शो मजे से चल रहा था कि एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उनके पास आए और उन्हें एक नसीहत दे डाली। ये नसीहत क्या थी, ये अटल जी की तरफ से शेखर की दी गई कॉम्पलिमेंट थी जिसे पाकर शेखर गदगद हो गए।
दरअसल, मूवर्स एंड शेखर्स में शेखर के सेंस ऑफ ह्यूमर के अटल जी भी कायल थे। इस बात की जानकारी शेखर को बिलकुल नहीं थी। एक कार्यक्रम में छगन भुजबल के साथ शेखर भी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में शिरकत करने अटल जी भी पहुंचे। गाड़ी रुकी, अटल जी उतरे और शेखर की तरफ बढ़े। वहां मौजूद लोगों को लगा की अटल जी छगल भूजबल से कुछ बात करने के लिए उनके पास जा रहे हैं लेकिन वो सीधे शेखर सुमन की तरफ बढ़ गए और उन्हें गले लगाया और कहा कि बहुत दिनों से मुझे तुम्हारी तलाश थी।
इससे पहले की शेखर कुछ बोल पाते अटल जी ने कहा कि तुम मेरे ऊपर जो जोक्स बनाते हो उसपर मैं सबसे ज्यादा हंसता हूं। इसे आगे भी करते रहना क्योंकि यह बहुत ही सकारात्मक चीज है। शेखर ने लंबी सांस ली और सिर्फ इतना ही कहा “जी जरूर”। इस घटना को याद करते हुए शेखर कहते हैं कि अब पहले जैसा जमाना नहीं रहा। पहले हम राम और हनुमान पर भी तंज करते थे। तब हमारा समाज सहनशील था लेकिन अब लोगों को लगता है कि कोई कैसा ऐसा कह सकता है।