गुस्से से लाल कपिल देव ने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को ड्रेसिंग रूम से बाहर निकाल दिया।

गुस्से से लाल कपिल देव ने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को ड्रेसिंग रूम से बाहर निकाल दिया।

क्रिकेट की दुनिया में कपिल देव की गिनती उन चुनिंदा क्रिकेटरों में होती है जिन्होंने अपनी पहचान पूरी दुनिया में कायम की। कपिल पाजी को उनके समकालीन क्रिकेटरों इमरान खान, सर रिचर्ड हेडली और सर इयान बॉथम से उम्दा खिलाड़ी माना जाता है। दाहिने हाथ के इस बॉलर को ऑउटस्विंग के लिए खासतौर पर जाना जाता है। साल 1980 में कपिल ने एक खास फाइन इनस्विंगिंग यॉर्कर का इजाद किया जिसे खेलने में बल्लेबाजों को खासी परेशानी होती थी। एक बॉलर होने के साथ साथ कपिल एक अच्छे बल्लेबाज भी थे और इनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता। वो भी उस टीम को हराकर जिसने लगातार दो वर्ल्ड कप जीतकर, जीत का हैट्रिक बनाने के इरादे से फाइनल में उतरी थी। क्रिकेट के मैदान पर कई करिश्मा करने वाले कपिल पाजी के निडरता के किस्से भी मशहूर हैं।

ऐसा ही एक किस्सा है शारजाह के ड्रेसिंग रूम का। बात 1987 की है, शारजाह टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के बाद जैसे ही टीम ड्रेसिंग रूम पहुंची बॉलीवुड के जानेमाने कॉमेडियन महमूद के साथ एक शख्स आया। वो शख्स कोई और नहीं बल्कि दाऊद इब्राहिम था। महमूद ने दाऊद का परिचय एक बिजनेस मैन के तौर पर कराया। इसके बाद दाऊद ने खिलाडियों के सामने एक प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव ये था कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा देती है तो सभी खिलाड़ियों को एक एक कार गिफ्ट में देगा। इतना सुनते ही वहां मौजूद सभी खिलाड़ी एक दूसरे का चेहरा देखने लगे। तभी कपिल पाजी प्रेस कांफ्रेस खत्म कर ड्रेसिंग रूम में दाखिल हुए।

उन्होंने महमूद के बाहर जाने के लिए कहा और फिर दाऊद की तरफ इशारा कर पूछा कि ये कौन है और कैसे ड्रेसिंग रूम में आ गया। इससे पहले ही कोई खिलाड़ी कुछ बोल पाता, कपिल पाजी ने दाऊद को डांटते हुए उसे वहां से बाहर निकाल जाने के लिए कहा। माहौल खराब होता देख दाऊद बिना कुछ बोले वहां से चुपचाप निकल गया। ये वो दौर था जब क्रिकेट में दाऊद सट्टेबाजी के लिए फेमस था।

  • जब के. आसिफ पैसा पानी की तरह बहाने लगे तो मुगल-ए-आजम के फाइनेंसर शपूरजी परेशान हो गए और

  • क्या हुआ जब निर्देशक ने वहीदा रहमान से सांप को किस करने के लिए कहा

  • जब साधना ने फिल्म वक्त में स्विम सूट पहना तो सेंसर बोर्ड ने उस पर कैंची चला दी।

  • अटल जी की पसंदीदा फिल्म बैजू बावरा के फेमस गीत गाते गाते मोहम्मद रफी के गले से खून आने लगा

Leave a Reply

Close Menu
×
×

Cart