फिल्म गाइट की शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ कि निर्देशक खुद ही सेट छोड़कर भाग खड़े हुए।

फिल्म गाइट की शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ कि निर्देशक खुद ही सेट छोड़कर भाग खड़े हुए।

कुछ फिल्मों का जादू कभी कम नहीं होता है। ऐसी ही एक फिल्म है “गाइड”। पूर्व राष्ट्रपति आर. के. नारायण की किताब “द गाइड” पर बनी यह फिल्म अपने समय से आगे की फिल्म थी। उस जमाने के हिसाब से ये एक बोल्ड फिल्म भी थी। इस फिल्म को आधिकारिक तौर पर कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया था। फिल्म गाइड बनाने का विचार देवानंद को उस वक्त आया जब वे अपनी फिल्म “हम दोनों” के प्रमोशन के लिए बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गए थे। इस दौरान देव साहब ने आर. के. नारायण की किताब ‘द गाइड’ पढ़ी।

उपन्यास का नायक राजू देव साहब के मन को इतना भा गया और उन्होंने निश्चय किया कि इस उपन्यास पर वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म बनाएंगे। तय हुआ कि फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषों में बनाई जाएगी। अंग्रेजी में निर्देशन का जिम्मा टेड देनिएलेव्स्की को दिया गया और हिंदी में निर्देशन की कमान देव साहब के बड़े भाई चेतन आनंद ने संभाली। लेकिन चेतन आनंद और टेड देनिएलेव्स्की के बीच शूटिंग को लेकर मतभेद बढ़ने के बाद चेतन आनंद ने फिल्म छोड़ दिया। इसके बाद निर्देशन की कमान देव साहब के छोटे भाई विजय आनंद ने संभाला।

अंग्रेजी वाले हिस्से की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी। फिल्म के निर्देशक टेड देनिएलेव्स्की ने वहीदा रहमान को सांप हाथ में पकड़कर चुमने के लिए कहा। टेड की बातें सुन वहीदा जी घबरा गई। वो इसके लिए तैयार नहीं थी। लेकिन टेड मान नहीं रहे थे वो बार बार वहीदा रहमान को ऐसा करने के लिए कह रहे थे।

तभी अचानक सेट पर अफरातफरी मच गई, किसी ने टेड देनिएलेव्स्की को बताया कि सांप पिटारे से निकल भागा है फिर क्या था डायरेक्टर महोदय खुद ही सेट छोड़कर भाग गए। बाद में जब सपेरों ने सांप को पकड़ लिया और मामला शांत हो गया तो वो वापस आए। अब बारी वहीदा जी की थी, वहीदा जी ने उनसे पूछा ये क्या आप तो सांप के डर से भाग गए। तो उन्होंने इतना ही कहा कि मुझे सांप से डर लगता है। इसके बाद सांप वाले सिक्वेंस को ही हटा दिया गया।

Close Menu
×
×

Cart